तामिया: अनहोनी में टू-व्हीलर से जा रहे दो भाइयों को फोर-व्हीलर ने मारी टक्कर, भाई के सामने भाई की दर्दनाक मौत
तामिया के अंतर्गत अनहोनी पुलिस थाना माहूलझिर रोड के बीच अनहोनी में दो सगे भाई टू व्हीलर से जा रहे थे तभी तेज रफ्तार चौपाइयां वाहन ने टक्कर मार दी जिससे विनोद की रमाशंकर उईके सामने ही मौत हो गई। थाना प्रभारी रविंद्र पवार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे मृतक विनोद उईके उम्र 27 साल निवासी चेतूढ़ाना के बताए जा रहे हैं।