इटकी में गणतंत्र दिवस की उत्साह चरम पर है। सियारटोली स्थित खेल स्टेडियम में गुरुवार को देशभक्ति के नारों और बैंड-बाजे की धुन से गूंज उठा। यहाँ क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्कूलों के लगभग एक हजार बच्चों ने सामूहिक मार्च पास्ट का रिहर्सल किया। बीपीएम पम्मी सिन्हा के नेतृत्व में बच्चों ने कदमताल करते हुए अपनी तैयारियों की शानदार झलक दिखाई। रमेश, अबरार, टिंकू.