रामगढ़ चौक: तेतरहाट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को मारी गोली, पुलिस सदर अस्पताल में करा रही इलाज
महिसोना से सोमवार 8 बजे पुलिस को गोली से घायल एक व्यक्ति के 4होने जानकारी मिली। जहां गस्ती वाहन महिसोना गांव पहुंची लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने गोली से घायल व्यक्ति को इलाज हेतु सदर अस्पताल पहुंचा दिया।घायल की पहचान झाझा के ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है। गोली क्यों,कैसे, कहां और किसने मारी हैयह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।फिलहाल इलाजरत है