तामिया: लहगड़ूआ में सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, दोपहिया वाहन चालक घायल, थाना प्रभारी ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था
तामिया में कल दिन रविवार 28 सितंबर सुबह लगभग 10:00 बजे रेनीखेड़ा से छिंदवाड़ा जा रहा गैस सिलेंडर से भरा लहगड़ूआ में पलट गया जिससे आने के कारण टू व्हीलर चालक के पैर में गंभीर चोटें आई है प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया सूचना मिलते हैं थाना प्रभारी आशीष जैतवार पुलिस स्टाफ के साथ पहुंचे कल रात 8:00 बजे ट्रेन से ट्रक सीधा कराया ट्रैफिक व्यवस्था