रावतभाटा: विक्रमनगर कच्ची बस्ती में पानी की समस्या के समाधान हेतु नगरपालिका EO ने पानी की मोटर उपलब्ध करवाई
विक्रमनगर कच्ची बस्ती वार्ड नं 15 में पानी की समस्या की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। विधायक धाकड़ अनुसंसा पर नगरमंत्री पंकज गुप्ता द्वारा नगरपालिका में पत्र लिखकर पानी की टंकी भरने हेतु नयी मोटर की मांग की गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पूर्वपालिका अध्यक्ष राजकुमार वधवा, भाजपा नगर अध्यक्ष दशौरा के प्रयास से नगरपालिका EO ने नयी मोटर उपलब्ध करवाई।