बिहपुर: बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर में मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों ने थाने में दी तहरीर
बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर में मामुली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार को मारपीट हो गई। जिसको लेकर अमरपुर निवासी अजीत कुमार ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि पड़ोसियों द्वारा नाले का गंदा पानी उसकी घर की तरफ फेंका जा रहा था मना किया था वो लोग मारपीट करने लगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले हैं दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया है।