झाझा: चांय गांव में जमीन विवाद के चलते महिला से मारपीट, जान से मारने की धमकी, झाझा थाना में प्राथमिकी दर्ज
Jhajha, Jamui | Oct 19, 2025 चांय गांव के आमातरी टोला में जमीन पर कब्जा को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता बेबी देवी ने बताया कि गांव के मुकेश साव, उसकी पत्नी और सास सविता देवी ने जबरन जमीन पर नाला बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर कुदाल और पत्थर से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया तथा जान से मारने और बेटियों को जलाने की धमकी दी। रविवार की दोपहर 1 बजे प्राथमिकी दर्ज