रूपवास कस्बे के स्टेशन रोड़ स्थित उपजिला अस्पताल परिसर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर मानवता और समाजसेवा की भावना को साकार करते हुए एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 78 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।