बनखेड़ी: झंडा चौक कॉम्प्लेक्स नीलामी में बड़ा खेल उजागर, पहली बोली खुलते ही हुआ विवाद
झंडा चौक कॉम्प्लेक्स नीलामी में बड़ा खेल उजागर,पहली बिड खुलते ही फूटा विवाद, तकनीकी गड़बड़ी ने उधेड़ी परिषद की कार्यप्रणाली बनखेड़ी नगर परिषद की लापरवाही एक बार फिर शहर में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है। झंडा चौक स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की कुल 17 दुकानों (5 भू-तल, 12 प्रथम तल) की नीलामी प्रक्रिया पहली बिड खुलते ही विवादों में फंस गई।