इटावा: जसवंतनगर मौकमनगर में वृद्धा की ईंट से कुचलकर हत्या के मामले में किशोर गिरफ्तार, ₹40 चुराने की शिकायत पर की थी हत्या: सीओ
Etawah, Etawah | Nov 29, 2025 जसवंतनगर के मौकमनगर में 19 नवंबर को वृद्धा राम मूर्ति देवी की घर के पास खेत में गला दबाकर एवं ईंट से सिर कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक किशोर को गिरफ्तार किया है। सीओ आयुषी सिंह ने 4 : 39 बजे बाइट देकर खुलासा करते हुए बताया किशोर में ₹40 चोरी करने की महिला द्वारा शिकायत करने पर हत्या को अंजाम दिया था। उसकी निशानदेही पर ईंट बरामद की गई है।