पलवल: खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम की माता जी और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल की पत्नी प्रभात फेरी पर एक साथ दिखीं
Palwal, Palwal | Oct 18, 2025 खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल हाई कोर्ट में चुनावी लड़ाई लड़ रहे तो दूसरी तरफ प्रभातफेरी सत्संग में दलाल की धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति दलाल और गौरव गौतम की माता श्रीमती रत्ना देवी एक दूसरे के भजनों पर दे रही दाद:आयोजकों को बांट रही स्मृति चिन्ह: एक तरफ राजनैतिक दुश्मनी तो दूसरी तरफ हिंदू सनातनी धर्म में ज्योति दलाल और रत्ना देवी गौतम