मझौलिया: अमवामन में डूबने से युवक की मौत, कल से था लापता
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के सेनुवरिया पंचायत वार्ड संख्या 9 निवासी मथुरा साह के 25 वर्षीय पुत्र रमन कुमार का शव आज 30 सितंबर सुबह करीब 7 बजे अमवामन बलुआहा घाट के किनारे मिला। युवक कल से ही लापता था। परिजनों के अनुसार मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। सूचना पर मझौलिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया जीएमसीएच भेज दिया।