बरियारपुर: कल्याणपुर गांव के समीप 24 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
बरियारपुर -सुलतागंज मुख्यमार्ग पर 24 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया। गुप्त सुचना के आधार पर कल्याणपुर गांव के समीप 24 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ बिशाल कुमार पिता स्वगीय बिन्देश्वरी यादव ग्राम गॉधीपुर को ईम्पौरियल ब्लु 16 बोतल 7.50 ML रौयाल स्टेक10 बोतल 7.50MLके साथ गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया।