पंचकूला: पिंजौर-पंचकूला रोड पर सूरजपुर बस स्टॉप के पास सेब से लदा ट्रक पलटा, चालक को लोगों ने मुश्किल से बचाया
पिंजोर पंचकूला नेशनल हाईवे पर नगर परिषद कालका पिंजौर एरिया के अंतर्गत सूरजपुर बस स्टॉप पर सेब से भरा एक ट्रक पलट गया सड़क पर सेब की पेटियां बिखर गई थी पार्षद सीमा देवी पूर्व सरपंच योगेंद्र ठाकुर और जनता सेवा दल प्रमुख समाजसेवी बबली रावत मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि सेब से भरा ट्रक पिंजौर से पंचकूला की ओर जा रहा था कि ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट