शिवपुरी: क्वार्टर फाइनल में सिरसौद ने निचरौली को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव में शुक्रवार की दोपहर 3 बजे आयोजित खेड़ापति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला सिरसौद रामराजा इलेवन और निचरौली के बीच खेला गया।टॉस निचरौली ने जीतकर सिरसौद रामराजा इलेवन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। सिरसौद की ओर से ओपनिंग जोड़ी सीताराम और राज ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ।