शाहगढ़: शाहगढ़ में नौ दिनों तक दुर्गाजी के पंडालों में रही धूम, उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
नौ दिन शाहगढ़ में दुर्गाजी के पंडालों में मुख्य आकर्षण होता है नृत्य आरती शाहगढ़ में नवरात्रि पर्व की जमकर धूम है , नगर के प्रमुख स्थानों पर मातारानी के दरबार में विशाल भव्यता एवं प्रतिदिन की नृत्य आरती मुख्य आकर्षण का केंद्र बने है , नवरात्रि के नौ दिन प्रतिदिन नृत्य आरती में हजारों भक्त शामिल होकर देवीजी की भक्ति में लीन रहे , नगर के मुख्य बाजार में...