मोहनिया: प्रेक्षक एम.आई. पटेल ने ईवीएम कलेक्शन सेंटर सह मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, DCLR भभुआ और SDM मोहनिया रहे मौजूद
Mohania, Kaimur | Oct 28, 2025 206 चैनपुर विधानसभा के प्रेक्षक एम.आई.पटेल द्वारा आरो 206-चैनपुर सह DCLR भभुआ एवं एसडीएम मोहनिया के साथ संयुक्त रूप से मोहनिया के बाजार समिति में मंगलवार की दोपहर 12:30PM बजे ईवीएम कलेक्शन सेंटर सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था,बैरिकेडिंग,प्रवेश द्वार, सीसीटीवी कैमरा और नियंत्रण पक्ष की तैयारी का विस्तार से समीक्षा की।