सारवां: प्रतिष्ठित बिशनपुर काली मंदिर सहित सारवां प्रखंड क्षेत्र में मां काली की प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन
Sarwan, Deoghar | Oct 21, 2025 प्रतिष्ठित बिशनपुर काली मंदिर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में काली पूजा को लेकर उसे उत्सवी माहौल देखा गया इस अवसर पर पंडित के द्वारा नेक नियम निष्ठा के साथ पूजा की गई देर शाम में प्रतिमा का हर्षो उल्लास के साथ विसर्जन किया गया। इस अवसर पर छिट पुट मेले का भी आयोजन हुआ।