बलुआ थाना के रानेपुर के पास तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे में ऑटो सवार एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान अरविंद यादव निवासी बिसुपुर महुआरी गांव के रूप में हुई। शनिवार शाम बलुआ थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।