कांकेर: कांकेर के माकड़ी ढाबा में सब्जी पैक करने के नाम पर हुई मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
Kanker, Kanker | Nov 11, 2025 11 नवंबर दोपहर साढ़े 3 बजे पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी ने पुलिस को बताया मैं देवीप्रसाद पाण्डे पिता गोपाल प्रसाद पाण्डे उम्र 50 वर्ष नंदनमारा का रहने वाला हु। कांकेर का रहने वाला हूं 10 नवंबर को माकड़ी ढाबा में शाम करीबन 07.30 बजे खाना लेने के लिए गया था उसके ढाबा के वर्कर देवा के द्वारा सब्जी को पलीथीन में पैक कर दिया गया जिस पर मेरे द्वारा सब्जी