चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड 10 स्थित एफसीआई गोदाम के पास 98 लाख रुपये की लागत से बना नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क देखरेख के अभाव में जर्जर हो गया है। झाड़ियों से घिरा पार्क अब वीरान पड़ गया है। सीमेंट की बेंच टूट चुकी हैं, पेबर्स ब्लॉक पर झाड़ियां उग आई हैं और लोहे की घेराबंदी जंग खा रही है। महीनों से सफाई नहीं होने से पार्क की सुंदरता समाप्त होती जा रही है