आरा: बुढ़ापे में टूटा सहारा: बेटे की बेरहमी ने पिता को किया बेघर, जिस बेटे को गोद में खिलाया, बुढ़ापे में लाठी-रॉड से पीटा
बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा बाजार चौक से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिस बेटे को जन्म देकर पालने-पोसने में जिंदगी खपा दी, उसी बेटे ने आज अपने बुजुर्ग पिता को बेरहमी से पीटकर सड़क पर लाने का काम किया।घटना में जख्मी हुए 72 वर्षीय दुर्गा प्रसाद, पिता स्वर्गीय विश्वनाथ प्रसाद, पेशे से दवा दुकानदार हैं।