रुधौली: रूधौली थाना क्षेत्र में धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ चला सघन अभियान
रूधौली पुलिस थाना क्षेत्र में धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत कुल 5 माइक उतरवाए गए। बस्ती के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सर के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामाकांत के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के निकट पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।