खटीमा: खटीमा मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर पालिका चेयरमैन रमेश चन्द्र जोशी का बयान आया सामने, विपक्ष के बयान पर किया पलटवार
शुक्रवार को खटीमा मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर पालिका चेयरमैन रमेश चन्द्र जोशी का का बयान आया सामने आया है। उन्होंने ने जर्जर हो चुके हाइवे का पुर्ननिर्माण 15 नवंबर तक शुरू होने की संभावना जताई है।विपक्ष के द्वारा उक्त हाइवे पर भाजपा सरकार को निशाने पर लेने वाली कांग्रेस पर भी किया जवाबी हमला। जोशी ने खटीमा मझोला मार्ग के जल्द बेहतर निर्माण की कही बात।