पन्ना: पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा- बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग चिंताजनक, उच्च स्तर पर चर्चा जारी
Panna, Panna | Nov 2, 2025 मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर पन्ना विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाए जाने की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड अलग राज्य का मुद्दा एक गंभीर और चिंतन योग्य विषय है। राज्य बनाना आसान है, लेकिन उसका विकास कैसे होगा और संसाधनों का प्रबंधन किस तरह किया जाएगा, इस पर विचार जरूरी है।