पुन्हाना के बासदल्ला में एक युवक अपनी सौतेली मां को लेकर फरार हो गया। युवक का पिता पत्नी और बेटे की तलाश में करीब 4 महीने से पुलिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई सुनाई नहीं हो रही है। जिसके बाद पीड़ित ने सीएम विंडो के मार्फत मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर दोनों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।