पसका स्थित गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली तक पहुंच अब आसान होगी। प्रदेश सरकार ने 23 किमी लंबे बालपुर–परसपुर–पसका मार्ग के चौड़ीकरण को मंजूरी दी है। ₹79.39 करोड़ की लागत से सड़क सात मीटर चौड़ी की जाएगी। शनिवार 6 बजे विधायक अजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को स्वीकृत दी है जिससे 200 गांवों की करीब 10 लाख आबादी और धार्मिक पर्यटन को लाभ मिलेगा।