रांची प्रेस क्लब चुनाव 2025–2027 में कार्यकारिणी सदस्य पद के उम्मीदवार M.M. राही ने क्रम संख्या 7 पर समर्थन मांगा है। पोस्टर जारी कर उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट सशक्त और पारदर्शी प्रेस क्लब के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। राही ने खुद को विनम्र, अनुभवी और सबकी आवाज़ बताते हुए सदस्यों से उन्हें विजयी बनाने की अपील की।