बरघाट: बरघाट पुलिस ने ग्राम बोरीकला में गौमांस के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Barghat, Seoni | Sep 15, 2025 बरघाट के ग्राम बोरीकला में गौ मांस के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बरघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र के बोरीकला ग्राम में गोवंश वध करते दो आरोपियों को रविवार 4 बजे गिरफ्तार किया। बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैंस ने बताया कि ग्राम बोरीकला निवासी आरोपी नफीस पिता सफीक खान उम्र 45 वर्ष निवासी टेक मोहल्ला बोरीकला को गोवंश वध करते पकड़ा गया है। वहीं उसका साथ