सोनकच्छ: मंडीदीप के व्यक्ति का मोबाइल गुम हुआ, युवक ने ईमानदारी से लौटाया
शनिवार क़ो संतोष प्रजापति निवासी मंडी दीप अपने परिवार के साथ उज्जैन बाबा महाकाल व देवास टेकरी स्थित माता रानी के दर्शन करने पहुंचे थे इसी दौरान रास्ते में उनका स्मार्ट फोन गिर गया। उक्त फोन गणेश मालवीय निवासी खेरिया जागीर क़ो मिला। युवक नें फोन पर चर्चा कर उक्त मोबाइल रविवार की सुबह आठ बजे बेराखेड़ी फाटा पर व्यक्ति क़ो सौंप कर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया।