गुमला: नवडीहा के पास स्कूटी से गिरकर महिला जख्मी, अस्पताल में भर्ती
Gumla, Gumla | Nov 2, 2025 गुमला जिला के नवडीहा के समीप लोहरदगा से कटकाही चैनपुर अपने घर जाने के दौरान एक लीना कुमारी नामक महिला चलती स्कूटी से गिरकर घायल हो गई।इस घटना में उसके सर व एक हाथ में गंभीर चोट लग गई है।सदर अस्पताल में भर्ती कराने पर डॉक्टर असीम मिंज ने सिटी स्कैन व एक्सरे कराने की सलाह दी है।परिजनों ने बताया बस का परिचालन बंद रहने से स्कूटी से अपने घर जा रही थी।