सीकर, झुंझुनू के खिरोड़ के पास शुक्रवार सुबह हुई गैंगवार के दौरान है जान गंवाने वाले सीकर के पलसाना निवासी हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत ग्रुप गोलू स्वामी का शनिवार को दूसरे दिन पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव शाम को पलसाना पहुंचा। दर्शन पत्र गांव पलसाना में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान दिन भर पलसाना में भारी पुलिस बल तैनात रहा।