सिमडेगा: टुकुपानी के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में दंपति घायल, इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती
सिमडेगा राउरकेला मुख्य मार्ग टुकु पानी के पास मंगलवार की शाम 4:00 बजे मोटरसाइकिल दुर्घटना में गिरने से दंपती घायल हो गए ।दोनों को इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां इलाज के बाद रेफर कर दिया गया।बताया गया कि माल वाहक ट्रक से बचने की क्रम में नियंत्रण खोकर गिरे जिससे कि दोनों को गंभीर चोट लगी।