नगरोटा बगवां: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ओम प्रकाश मेहता का निधन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए विधायक RS बाली
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार नगरोटा बगबा के राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित ओम प्रकाश मेहता का हृदय गति रुकने से गत दिवस निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार नगरोटा बगवां के मटियारी स्तिथ बालू धाम नजदीक श्मशान घाट में किया गया। दिवंगत ओम प्रकाश मेहता की अंतिम यात्रा में विधायक RS बाली ने शामिल होकर परिवार को संवेदनाएं प्रकट की ।