डूंगला: बड़ी सादड़ी क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव 2025 का सफल आयोजन, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
बड़ी सादड़ी में सोमवार को सांसद खेल महोत्सव-2025 का सफल आयोजन किया गया, जिसमें क्रिकेट, कबड्डी और वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुईं। महोत्सव के मीडिया प्रभारी भगवत सिंह शक्ताावत ने बताया कि क्रिकेट में मरावदिया टीम ने परबती को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता। कबड्डी में रूपपुरा टीम ने 4 प्वाइंट से विजय हासिल की hai.