जालौर: जालौर में सोमवार को दोपहर 1:00 बजे के करीब शिवसेना ने जिला कलेक्टर को कार्यालय में ज्ञापन दिया
Jalor, Jalor | Oct 27, 2025 जालौर सोमवार को दोपहर 1:00 बजे के करीब जिला कलेक्टर डॉक्टर प्रदीप के को कार्यालय में ज्ञापन दिया गया , ज्ञापन में बताया गया कि बाकरा रोड रेलवे स्टेशन जिला जालौर समदड़ी भीलड़ी रेल मार्ग पर रेल गाड़ियों का ठहराव एवं आरक्षण खिड़की की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है, शिवसेना जिला अध्यक्ष रूपराजपुरोहित व जितेंद्र वैष्णव ने बताया कि बाकरा रोड आसपास केग्रामीण