मनावर: मनावर में कांग्रेस के 'वोट चोर गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान को लेकर #बैठक हुई।
Manawar, Dhar | Oct 6, 2025 मनावर में कांग्रेस के 'वोट चोर गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान को लेकर सोमवार शाम 4:00 बैठक हुई। ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर हुई बैठक में विधायक डॉ. हीरालाल अलावा और धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी शामिल हुए।अभियान के तहत मनावर विधानसभा क्षेत्र से 50 हजार हस्ताक्षर इकट्ठा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।