गुमला: दुंदरिया सब्जी बाजार से 16 वर्षीय छात्र लापता, गुमला थाने में मां ने आवेदन देकर खोजने की गुहार लगाई
Gumla, Gumla | Sep 22, 2025 रायडीह थाना क्षेत्र के कुलमुंडा गांव निवासी महिला सावित्री देवी ने गुमला थाना पहुंचकर अपने 16 वर्षीय पुत्र रितेश सिंह के लापता होने का रिपोर्ट दर्ज कराया है। थाना को दिए आवेदन में महिला ने बताया बीते शनिवार को करीब 1 बजे अपने पुत्र को लेकर दुंदरिया स्थित सब्जी बाजार सब्जी खरीदने आई थी। शब्जी खरीदने के क्रम में वह नाश्ता करने गया जिसके बाद लापता हो गया।