डंडखोरा: बड़हरिया में शिवचर्चा का आयोजन, MLA दुलालचंद्र गोस्वामी ने लिया भाग, कहा- क्षेत्र का विकास प्राथमिकता
बड़हरिया में शिवचर्चा का आयोजन हुआ। यह मामला शाम सात बजे का हैं । इस मौके पर MLA दुलालचंद्र गोस्वामी ने शिरकत की । इस मौके पर MLA दुलालचंद्र गोस्वामी ने बताया कि इलाके का विकास उनकी पहली प्राथमिकता हैं । इस मौके पर हर हर महादेव के जयकारे से आसमान गूँज उठा।