फेनहारा थाना क्षेत्र के मनकरवा गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी कमल राय के पुत्र बिगन यादव का सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो तेजी से वायरल होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। वायरल तस्वीर में युवक हाथ में राइफल लिए खुलेआम पोज देता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त फोटो युवक ने स्वयं अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया था।