सारठ: बगडबरा: बुजुर्ग महिला का आरोप- भैसुर, गोतनी व बेटे-बहू ने की गाली-गलौज, मारपीट व जेवरात छीने, पुलिस जांच में जुटी
Sarath, Deoghar | Sep 26, 2025 बगडबरा की मरियम बीबी (55) पति कुटु मियां ने शुक्रवार शाम 5 बजे थाने में भैंसुर, गोतनी व भैंसुर बेटा-बहु पर घर में घुसकर गाली गलौज, मारपीट व जेवरात छीनने का आरोप लगाया है। वहीं घटना का कारण जलावन लकड़ी का पेड़ काटने से घर में अकेली बुजुर्ग महिला को देख अंजाम देने की बात कही। इधर पुलिस मामले की जांच करके सच्चाई का पता लगाने व दोषी पर कार्रवाई की बात कह रही है।