कुशलगढ़: शोभावटी में आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के पाटन थाना अंतर्गत शोभावटी में 8 सितंबर 2025 को मोताणे की मांग को लेकर मकान में आगजनी तोड़फोड़ करने के मामले में छह लोगों के खिलाफ पाटन थाने में मामला दर्ज किया गया था ।प्रार्थी गलियां पिता दीपा जाती चरपोटा निवासी शोभा वटी द्वारा रिपोर्ट दी गई थी। पाटन थाना के ए एस आई जीतमल ने जानकारी दी