अरवल: ज़मीन विवाद में सरवा गांव में मारपीट, कई घायल
Arwal, Arwal | Oct 19, 2025 भूमि विवाद को लेकर सर्व गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई इस मारपीट की घटना में मंगलदास जख्मी हो गया। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है मंगलदास के परिजनों ने जानकारी देते हुए कहा कि जमीन संबंधी विवाद को लेकर गांव के ही झलक राम और उनके परिवार वाले के द्वारा मारपीट की गई है इस मामले में संबंधित थाने में भी शिकायत किया गया है।