गुलाबगंज: गुलाबगंज में नागरिकों ने पंचायत से घोसुआ से रेलवे स्टेशन के बीच मार्ग सुधारने की मांग की
गुलाबगंज रेलवे स्टेशन से घोसुआ जाने वाली मार्ग पर कीचड़ और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसी मार्ग से लोग यहां के मंदिर और रेलवे स्टेशन जाते हैं, जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त न होने की वजह से ऐसे हालत बने है। गुलाबगंज के नागरिक राजकुमार रैकवार ने पंचायत गूलर खेड़ी गुलाबगंज से इस मार्ग को दुरुस्त करने, जल निकासी की व्यवस्था ठीक करने की मांग की है।