सिरोही: श्री सारणेश्वरजी महादेव के खेतलाजी मंदिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित, पूर्व विधायक समेत कई लोग रहे मौजूद
Sirohi, Sirohi | Nov 9, 2025 सिरोही के प्रसिद्ध तीर्थ श्री सारणेश्वर महादेव में खेतलाजी मंदिर परिसर में ग्राम विकास समिति सारणेश्वर जी की ओर से रविवार दोपहर 3 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में पूज्य संत रामगिरी, गणेशगिरी, महामंडलेश्वर सरूपा भारती का सानिध्य रहा। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।