कौआकोल: कौवाकोल के पाण्डेयगंगौट के बापू इंटर विद्यालय में बच्चों के बीच स्कूल की बाग का वितरण किया गया
Kawakol, Nawada | Oct 13, 2025 कौवाकोल प्रखंड के पाण्डेयगंगौट बापू इंटर विद्यालय में बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया है। जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार की देखरेख में या वितरण की गई है उन्होंने कहा कि बच्चों की अच्छी भविष्य को लेकर इस बैग में उनके लिए कॉपी पेन व अन्य सामग्री भी दिया गया है पत्रकारों को यह जानकारी सोमवार को 7:00 बजे दी गई है।