शाहाबाद: तुरखेड़ा गांव में रहस्यमय बुखार का प्रकोप, जिला अस्पताल के इमरजेंसी में एक परिवार के सदस्य ने किया खुलासा
तुरखेड़ा गांव में रहस्यमय बुखार का पेड़ को जिला अस्पताल के इमरजेंसी के बाहर एक परिवार ने किया है खुलासा। यह तस्वीर शुक्रवार के शाम 7:00 की हैं जब दुरखेड़ा गांव के ही एक परिवार के सदस्य ने बताया कि हमारे गांव में रहस्य में बुखार से हर कोई प्रभावित है 40% लोग बुखार से बीमार है लेकिन कोई भी ना इलाज करने जा रहा है नहीं कोई जांच करने हमारे गांव जा रहा है।