बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र के जंगल मे सड़क मार्ग पार करते हुए जंगली हाथियो का झुंड देखा गया है।जंगली हाथियों का यह झुंड पतौर-पनपथा सड़क मार्ग SH 10 को पार करते दिखा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है।सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला एक्टिव हो गया है और उस क्षेत्र के जंगल से लगे गांवो के रिहायसी इलाके मे चौकसी बढ़ा दी गई है।