त्योंदा: सड़क पर खड़े आवारा पशुओं से राहगीरों को हो रही है परेशानी
Tyonda, Vidisha | Oct 16, 2025 त्यौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने आवारा मवेशियों की वजह से राय वीरों को निकालने में परेशानी हो रही है एवं वाहन चालक भी परेशान हैं बाइक सवार तो कई बार टकराकर घायल हो गए हैं प्रशासन इनका कोई इंतजाम नहीं कर रहा और दिन पर दिन घटनाएं बढ़ती जा रही है