नीमच नगर: भादवा माता में नवरात्रि मेले को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए
नीमच के भादवा माता में स्थित महामाया भादवा माता जी में जिसे मालवा की वैष्णो देवी भी कहा जाता है भादवा माता में नवरात्रि पर्व पर नो दिवसीय मेले का आयोजनहोना। इसको लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम दौर में है। रविवार की शाम 5:30 बजे की करीब SDM संजीव साहू और थाना प्रभारी विकास पटेल भादवा माता पहुंचे और SDM ने पार्किंग यातायात व्यवस्था सहित अन्य का जायजा लिया